info@sgfarmingindia.com

Enquire Us

+91-9794052734

24/7 Customer Support

Mon - Sat: 9 am - 7 pm

Opening Timing

Instruction

Goat farming on Commercial Level

Goat farming is called goat rearing in Hindi. If Bakri Palan i.e. Goat Farming Business is implemented systematically. So this goat rearing business can be a good profitable business in India. Many people in India are farmers, unemployed youth, youth who have ambitions of starting their own business etc. By doing this Bakri Palan Business, you can earn your profit properly. Profit is certain in this business. But how much profit will be, it all depends on the person rearing goats. How is he implementing his Goat Farming? In rural areas, some people keep 30-35 goats and rear them in the traditional manner. Due to which they get benefit, but do not get much profit. To do goat rearing commercially, it is important to take care of many small and big things. Such as vaccination from time to time, cleaning, proper arrangement for providing clean water to the goats, proper arrangement for feeding fodder, selection of fast growing breed etc.

As far as the prevalence of this Goat farming business is concerned. We get the answer to this only from the fact that goat meat is independent of any religious ideology, Hindu, Muslim, Sikh, Christian etc. That is, goat meat is consumed by all religions, castes and sects. Due to the absence of any religious restrictions, goat meat is more popular than other meats in India. Secondly, whether it is a festival like Bakri Eid, or someone’s wedding or any other party. Goat meat is a must for non-vegetarians. Goat meat is used more and more for hospitality purposes. Currently, there is a huge demand for goat meat domestically in India. But the demand for goat meat remains the same even in foreign countries. That means, the doors of expansion of this business are open from within the country to abroad.

जैसा की आप सबको विदित है Advantage को Hindi में लाभ कहते हैं | इसलिए हम बात करेंगे की इंडिया में Goat Farming अर्थात Bakri Palan के क्या क्या लाभ हैं |

  • यदि हम Bakri Palan की अन्य पशुपालन जैसे भैंस पालन, गाय पालन से तुलना करें | तो हमें ज्ञात होता है की बकरी पालन करने के लिए आपको इनके मुकाबले काफी कम जगह चाहिए होती है | या यूँ कहें जितनी जगह में आप एक भैंस का पालन करोगे उतनी जगह में आप 5 या 7 बकरियों का पालन आराम से कर सकते हैं |
  • चूँकि बकरियों को आप खुली जगह में चराने अर्थात फीडिंग के लिए ले जा सकते हैं | इसलिए इनके खाने का खर्च बहुत कम होता है |
  • अधिकतर बकरियों की नस्ल किसी भी वातावरण चाहे गर्मी हो या ठण्ड में आराम से ढलने की होती है | इसलिए ये बीमार कम पड़ती हैं | बीमार कम पड़ती हैं तो इलाज में खर्च कम आता है |
  • बकरियां आकार में तो अन्य पशु के मुकाबले छोटी होती हैं | लेकिन ये परिपक्व बहुत जल्दी हो जाती हैं | परिपक्व से हमारा आशय Market Size से है |
  • बकरी एक ऐसा पशु है जिसका केवल एकमात्र उपयोग सम्भव नहीं है | जहाँ इसके मांस का उपयोग लोग खाने में करते हैं | वही इसके दूध का उपयोग पीने में, एवं विभिन्न रोगों में किया जाता है | इसके बालों का उपयोग फाइबर बनाने में तो खाल का उपयोग अनेक वाद्य यंत्र बनाने में किया जाता है |
  • Goat Farming Business को बहुत कम निवेश करके भी शुरू किया जा सकता है | और चूँकि बकरियों की अनेक नस्ल ऐसी होती हैं | जो साल में दो बार बच्चे पैदा करती हैं | और हर बार दो बच्चे देती हैं | इसलिए इस बिज़नेस के बहुत जल्दी बड़े होने के Chances होते हैं |
  • Goat Farm को व्यवस्थित ढंग से चलाना अन्य फार्मों की तुलना में बहुत अधिक सरल होता है |
  • यदि आप पहले से कोई पशुपालन कर रहे हैं और Bakri Palan भी करना चाहते हैं | तो आप बकरियों को वही जगह दे सकते हैं | जिस जगह आप पहले से पशुपालन कर रहे हैं |
  • Goat Farming करने के बाद आपको अपने उत्पाद की मार्केटिंग करने की जरुरत नहीं पड़ती | क्योकि मांग अधिक होने के कारण ग्राहक आपको ढूंढते ढूंढते आपके द्वारे तक आ पहुंचते हैं |

How to start Goat Farming in India

जैसा की हर Business को शुरू करने से पहले business कहाँ शुरू करें, प्रश्न दिमाग में कौंधता है | फिर हम उस पर थोड़ा और विचार करते हैं | और विचार करते वक़्त यह भी विचार करते हैं की क्या यह बिज़नेस वहां पर चलेगा | Goat farming Business करने के लिए कम से कम आपको यह विचार तो नहीं करना पड़ेगा | क्योकि बकरियों के मीट को चाहे वह शहर में रहने वाला हो, या ग्रामीण भारत में हर कोई खाता है | इसलिए इस बिज़नेस के लिए चहुँदिशाएं खुली हुई हैं | हाँ लेकिन यह Bakri Palan का business करने के लिए भी आपको वह सारी चीजे चाहिए होंगी | जो अन्य बिज़नेस करने के लिए चाहिए होती हैं | और कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले हमें जमीन चाहिए होती है | जो यहाँ भी चाहिए होगी | उसके बाद आपको अपने Bakri Palan Business के लिए बकरियों की नस्ल का चुनाव करना होगा | उसके बाद बकरियों के रहने का इंतज़ाम, खाने का इंतज़ाम, इलाज का इंतज़ाम इत्यादि करना होगा |

Product Selection

SG Farming business के लिए भी उत्पाद का चयन बेहद जरुरी है | आपको तय करना होता है की आप बकरी पालन करके अपने ग्राहकों को क्या देना चाहते हैं | क्या आप सिर्फ मांस उत्पादन के लिए Bakri Palan का Business कर रहे हैं, या आप दोनों दूध और मांस हेतु बकरी पालन कर रहे हैं | आप जो कुछ भी करना चाहते हैं यह आपको बिज़नेस करने से पहले तय करना पड़ेगा | 

Scroll to Top